Surprise Me!

बिस्तर पर असहाय पड़े इस शख्स ने 24 साल पहले लिखी थी दहशत की खौफनाक कहानी | Akshamy

2022-06-27 1 Dailymotion

बीहड़ में रहने वाले डकैत और उनके गैंग खत्म हो चुके हैं....लेकिन अब भी कई डकैत हैं...जो आस पास के इलाकों में रह रहे हैं....उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है...इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि एक डकैत भेष बदलकर आश्रम में रह रहा है...और जब वो चढ़ा पुलिस के हत्थे....तो पता चला कि ये वही शख्स है....जिसके नाम से इलाके में दहशत फैल जाया करती थी...और पुलिस को उसकी 24 साल से तलाश थी....